एनटीपीसी विंध्याचल में ईडी एकादश एवं सीजीएम एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के नगर परिसर स्थित एन एच 3 ग्राउंड में स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर के सहयोग से ईडी एकादश एवं सीजीएम एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2020 को किया गया। सीजीएम एकादश के कप्तान श्री सुनील कुमार नें टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ईडी एकादश टीम नें पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 140 रन बनाया। इसके जवाब में सीजीएम एकादश टीम नें 12 ओवर में 100 रन बनाए। इनकी तरफ से श्री अतुल मारखेड़कर नें सर्वाधिक 40 रन बनाए। इस प्रकार टीम ईडी एकादश 40 रन से विजयी घोषित हुई। ईडी एकादश टीम के कार्यकारी कप्तान श्री विपन कुमार नें सर्वाधिक 36 रन बनाने के साथ-साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुये चार कैच भी पकड़े । इस मैच में श्री विपन कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
मैच के समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, अन्य महाप्रबंधकगण एवं अपर महाप्रबंधकगण भी उपस्थित थें। इसके अलावा उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती उषा कुमार, सलाहकार, आशा किरण स्कूल श्रीमती विनीता सूबेदार, महासचिव, सुहासिनी संघ श्रीमती ऋचा मंगला, कोषाध्यक्ष, सुहासिनी संघ स्मिता मरखेड़कर नें  ग्राउंड में उपस्थित सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार नें कहा कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में खेल-कूद को भी महत्व देना चाहिये। इस अवसर पर उन्होनें सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।स्पोर्ट्स काउंसिल के क्रिकेट समन्वयक श्री मुकेश अम्ब के साथ अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन स्पोर्ट्स काउंसिल के महासचिव श्री अभिषेक सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।