एनटीपीसी विंध्याचल के सीआईएसएफ  इकाई द्वारा कंबल एवं फल वितरण का आयोजन


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। फोर्स सोशल रिस्पोंसबिलिटी के तहत् केऔसुब प्रत्येक वर्ष अनाथ  बच्चों को, गरीब बच्चो को एवं असहाय लोगो के बीच सर्दियों के कपड़े, अध्ययन सामग्री, फल एवं  मिठाई वितरण करती है। इसी क्रम में केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के बल सदस्यों द्वारा संरक्षिका के सहयोग से दिनांक 08-01-2020 को एनटीपीसी विन्ध्यनगर संयंत्र की निकटवर्ती गॉव (सिम्पलेक्स बस्ती, वार्ड नं0-12) के गरीबों के बीच कम्बल, फल, मिठाईयॉ एवं बच्चों के बीच कलम-कॉपी एवं चॉकलेट का वितरण किया गया।  लगभग 500 गॉव वालो एवं बच्चों का कम्बल, फल, मिठाईयॉ, कलम-कॉपी एवं चॉकलेट बॉटे गये।इस कार्यक्रम का आयोजन श्री जय प्रकाश आजात, कमाण्डेंट, केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी/एनटीपीसी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर उप उप कमाण्डेन्ट प्रशान्त द्विवेदी, अध्यक्षा संरक्षिका श्रीमती कविता आजाद, उपाध्यक्षा डॉ0 कविता द्विवेदी, श्रीमती सीता महालक्ष्मी, सचिव(संरक्षिका) एवं संरक्षिका के सदस्य भी मौजूद थे। निरीक्षक/कार्य एस.के यादव, उप निरीक्षक/कार्य डी.एस ठाकुर और उप निरीक्षक मो0 हमीद अंसारी ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर गॉव के आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता/सदस्य भी मौजूद थे एवं उन्होने केऔसुब एवं संरक्षिका के इस महान कार्य की बहुत सराहना की।