एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) ए.के. गौतम ने विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक(वित्त) श्री ए.के. गौतम ने एनटीपीसी विंध्याचल का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान परियोजना के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (एस.एस.सी.) श्री विपन कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण साथ रहे। 
सूर्या भवन अतिथि गृह में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (एस.एस.सी.) श्री विपन कुमार,अन्य महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती करोबी सेन एवं अन्य सदस्यायों ने निदेशक(वित्त) श्री ए.के. गौतम एनटीपीसी लि. एवं वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती रेखा गौतम का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। निदेशक(वित्त) एनटीपीसी लिमिटेड श्री ए.के. गौतम ने सूर्य भवन अतिथि गृह में एस.एस.सी. विंध्याचल के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। 
विंध्याचल निरीक्षण के दूसरे दिन प्रशासनिक भवन के सी.वी. रमन सम्मेलन कक्ष में निदेशक (वित्त) श्री ए.के. गौतम ने कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (एस.एस.सी.) श्री विपन कुमार एवं एस.एस.सी. विंध्याचल के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। तदोपरांत निदेशक(वित्त) एवं वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती रेखा गौतम ने स्टेज-ङ्क के एफजीडी के कंट्रोल रूम एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रशासनिक भवन के सी.वी. रमन सम्मेलन कक्ष में निदेशक (वित्त) श्री ए.के. गौतम ने कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (एस.एस.सी.) श्री विपन कुमार, तीनों परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों एवं एस.एस.सी. वीएसआर के वित्त व सीएंडएम विभाग के अधिकारियों के साथ एस.एस.सी. से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया।
निदेशक(वित्त) श्री ए.के. गौतम एनटीपीसी लि. ने वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती रेखा गौतम एवं तीनों परियोजनाओं के प्रमुख व अध्यक्षा महिला मण्डल के साथ सुहासिनी संघ द्वारा आयोजित उमंग मेला 2020 का फीता एवं केक काटकर उदघाटन किया।  
प्रस्थान के समय निदेशक(वित्त) श्री ए.के. गौतम एनटीपीसी लि. एवं वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति श्रीमती रेखा गौतम ने सूर्य भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया।