एनसीएल निगाही ने किया पारिवारिक संगोष्ठी का आयोजन
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। पारिवारिक जीवन और कार्यालयीन जीवन में सामंजस्य की भुमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से शनिवार को एनसीएल निगाही ने अपने खदान क्षेत्र में स्थित हेलीपैड पर एक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया ।इस संगोष्ठी में मुख्यतया एनसीएल निगाही के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए।संगोष्ठी के द्वारा पारिवारिक सदस्यों को कोयला खनन की बारीकियों और जटिल परिस्थितयों से न केवल रुबरु कराया गया बल्कि राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पुरा करने में एनसीएल परिवार के योगदान को भी विस्तार पुर्वक समझाया गया । इस संगोष्ठी का संयोजन क्षेत्रीय खान प्रबंधक,निगाही और स्टाफ अधिकारी कार्मिक निगाही ने संयुक्त रूप से किया।