एनसीएल महिला समितियों ने 205जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण


काल चितंन संवाददाता,
मोरवा,सिंगरौली। सर्दी के मौसम में जरूरतमंद ग्रामीणों को ठंड से बचाने के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के विभिन्न कोयला क्षेत्रों की महिला समितियां कंबल एवं ऊनी कपड़े बांट रहीं हैं। इसी तारतम्य  में कृति महिला मंडल के प्रयास-'जीवन से मैत्री अभियानÓ के तहत सोमवार को  बिरकुनिया पंचायत की 60 गरीब आदिवासी महिलाओ को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृति महिला मंडल से  श्रीमती नीरजा गोमस्ता, श्रीमती आभा द्विवेदी,श्रीमती किरण कुमार एवं श्रीमती सरिता श्रीवास्तव उपस्थिति थीं। 
ऐसे ही एक पहल के अंतर्गत एनसीएलखडिया क्षेत्रकी  संजीवनी महिला समितिने अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय, की  नेतृत्व में खडिया क्षेत्र के आस पास रहने वालीकुल 75  गरीब एवम बुजुर्ग महिलाओं में कम्बल का वितरण किया गया ।   इस अवसर पर श्रीमती शहनाज़ गोरी समेत समिति की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं  ।
इसी क्रम में मंगलवार को बीना की  प्रेरणा महिला समिति ने 70 गरीब मजदूरों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण कियाद्य इस अवसर पर  अध्यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, बीना श्रीमती विजयालक्ष्मी राय सहित महिला समिति की ओर से श्रीमती ललिता प्रसाद, पुष्पा सिंह, जानकी स्वामी, चन्द्रिमा साहू, अंजू तिवारी, प्रीती सिंह एवं दीप्ती जैन ने सहयोग दिया  । कंबल वितरण से लाभान्वित महिलाओं ने उन्हें कंबल देने के लिए महिला समितियों  की सदस्याओं का आभार जताया।