एलपीजी सिलिंडरों से लदे ट्रक में लगी आग, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे


 धमाके के साथ हवा में उड़े सिलिंडर, आग में चार वाहन जलकर राख
सूरत| ओलपाड के मासमा रोड पर सुबह करीब 6.30 बजे एलपीजी सिलिंडरों से लदे ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई| ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई और जलते हुए सिलिंडर एक के बाद एक हवा में उड़ने लगे| इस हादसे में ट्रक समेत निजी स्कूल की बस, टेम्पो और ऑटो रिक्शा जलकर राख हो गए| जानकारी के मुताबिक सूरत के ओलपाड के मासमा रोड से गुजर रहे ट्रक में एलपीजी सिलिंडर लदे हुए थे| ट्रक में अचानक आग लगने से ड्राइवर ने खुली जगह में ले जाकर उसे रोक दिया और क्लीनर के साथ सुरक्षित नीचे उतर गया| उस दौरान इस पीछे आ रहे सिमेन्ट लदे ट्रक ने रेडिअन्ट एकेडमी की स्कूल बस को टक्कर मार दी| ट्रक की टक्कर से स्कूल धू धू कर रहे ट्रक के निकट जाकर रुक गई| उस दौरान बस में सवार सभी 30 विद्यार्थियों को नीचे उतार लिया गया| विद्यार्थियों को समय रहते बस नहीं उतारा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था| खबर लगते ही दमकल का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और निकट स्थित पेट्रोल पंप की सुरक्षा के इंतजाम किए| इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कराने के साथ आसपास के लोगों को घर में गैस का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी| दमकल का काफिला जब घटनास्थल पर पहुंचा तब ट्रक से जलते हुए सिलिंडर हवा में उड़ रहे थे| स्थिति इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई| लेकिन एलपीजी सिलिंडर से लदे ट्रक के ड्राइवर और दमकल विभाग की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया| दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया| सिलिंडर फटने की वजह से जोरदार धमाके हुए जिसकी आवाज दूर दूर तक सुनी गई| इस घटना में ट्रक, बस, टेम्पो और ऑटो जलकर राख हो गए|