एक शाम उर्जाधानी के नाम कार्यक्रम शानदार रूप से सपन्न होने पर आयोजक सुधीर पाण्डेय ने जताया दर्शकों का आभार


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  बघेली हास्य कलाकार अविनाश तिवारी तथा विन्ध्य क्षेत्र के जाने-माने कलाकारों द्वारा राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम एक शाम ऊर्जाधानी के नाम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कार्यक्रम के आयोजक व गायक सुधीर पाण्डेय ने प्रशासन, मीडिया व दर्शकों का आभार जताया है।
नए साल के उपलक्ष्य में सिंगरौली जिले के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम एक शाम उर्जाधानी के नाम में सिंगरौली के समस्त शासन प्रशासन,मीडिया सहित आम जनता ने हंसी ठहाके और गीत संगीत का लुत्फ उठाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस,देवसर विधायक सुभाष वर्मा,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिखा सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में महुआ टीवी के गायक सुधीर पाण्डेय गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की,विंध्य क्षेत्र के लाडले अभिनेता अविनाश तिवारी,बिग गंगा टीवी फेम् नेहा सिंह,अभिनेत्री शैलू शर्मा,भोजपुरी स्टार राहुल दुबे,आशीष अकेला पंचू सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गीत संगीत कॉमेडी डांस से दर्शकों का मन मोहा। इस कार्यक्रम में उन सभी महानुभावों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इस कार्यक्रम में संरक्षक के रुप में अभय सिंह, उमेश नामदेव,डॉक्टर डी.डी. मिश्रा,ने अपनी अहम भूमिका निभाई। आयोजक सुधीर पांडेय ने सभी शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधि,मीडिया सहित आम जनता का जताया आभार।