एक शाम ऊर्जाधानी के नाम कार्यक्रम में झूमें सिंगरौलीवासी


कामेडियन अविनाश तिवारी ने बघेली कामेडी से दर्शकों को तालियां बजाने पर किया मजबूर
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में शुक्रवार को विन्ध्य अंचल के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा गीत संगीत नाटक व जोक से भरपूर एक शाम ऊर्जाधानी के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में सिंगरौली की जनता ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। 
गुरूवार को यही कार्यक्रम  सामुदायिक भवन वैढ़न में आयोजित किया गया था जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ के कारण कार्यक्रम को कुछ देर बाद स्थगित करना पड़ गया था। दर्शकों की ज्यादा भीड़ होने की वजह से शुक्रवार को यही कार्यक्रम दोपहर दो बजे से राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें विंध्य के सुपरस्टार गायक व कामेडियन अभिनेता अविनाश तिवारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कृष्णा म्यूजिक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता सुधीर पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  विंध्य अंचल के  ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा गीत संगीत  नाटक जोक से भरपूर भव्य आयोजन हुआ जहां पर हिंदी एवं बघेली में  एक से बढ़कर एक रंगमंचीय  कार्यक्रम आयोजित हुये जिसमें दर्शनों ने खूब  मनोरंजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक मौजूद रहीं तथा देवसर विधायक सुभाष वर्मा, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैस सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
सीधी से पधारी नेहा सिंह ने भोजपुरी गानों पर डांस करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया वहीं भोजपुरी गायक राहुल दुबे ने भोजपुरी गानों से जनता की खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के आयोजक सिंगर सुधीर पाण्डेय ने  धन-धन है सिंगरौली की भुइयां सहित अनेक गानों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सीधी से पधारे कामेडियन तथा गायक अविनाश तिवारी व शैलू शर्मा ने अनेक नाटकों के द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भारी भीड़ के बीच कार्यक्रम में पधारे कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।