ईंधन बचाने निकाली गयी साइकिल जागरूकता रैली
बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक
सिंगरौली । इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी चलाये जा रहे ईंधन संरक्षण एवं संवर्द्धन अभियान के तहत आज सक्षम साइकिल दिवस का आयोजन किया गया। ईंधन संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों में ईंधन के संवर्द्धन के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का था। यह जागरूकता रैली आईबीपी कॉलोनी जयंत से प्रारंभ हुई। जागरूकता साइकिल रैली को पार्षद श्रीमती सरोज सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता साइकिल रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस समाप्त हुई। इस दौरान साइकिलों में ईंधन संरक्षण एवं संवर्द्धन की त ितयां लगी हुई थीं। रैली में ईंधन अधिक न खपायें और पर्यावरण बचायें के नारे लगाये गये। उपस्थित लोगों को ईंधन बचाने के लिए जागरूक किया गया। साइकिल जागरूकता रैली में इंडियन ऑयल कारपोरेशन जयंत के आरएस मार्को, संदीप तिवारी, रवि सिंह, हेमंत साहू, मो.मंसूर अ तर,नमन गुप्ता, विवेक कुमार के साथ बड़ी सं या में छात्र एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।