दिल्ली चुनाव / आप ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया; 8 महिलाओं को टिकट, 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे


नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे।


चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजा आएगा। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी। 2015 में चुनाव आयोग ने 12 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा की थी, 7 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 फरवरी को नतीजे आए थे।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- सभी को शुभकामनाएं। लोगों ने आप में भरोसा जताया। ईश्वर बरकत दे।


मौजूदा विधायक ने कहा- 20 करोड़ रु. लेकर टिकट बेचा


आप के द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में बदरपुर विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट काट दिया गया। उनकी जगह राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया है। इस पर विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। शर्मा ने केजरीवाल और सिसोदिया पर एक भू माफिया से टिकट के बदले 20 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि पार्टी में भी विधायकों से पैसे मांगे जा रहे हैं।


उम्मीदवारों की लिस्ट

































































































































































































































































































विधानसभा सीटउम्मीदवार
नरेलाशरद चौहान
बुराड़ीसंजीव झा
तिमारपुर दिलीप पांडेय
आदर्श नगर पवन शर्मा
बादलीअजेश यादव
रिठालामहेंद्र गोयल
बवानाजयभगवान उपकार
मुंडकाधर्मपाल लाकड़ा
किराड़ीऋतुराज झा
सुल्तानपुर मजरामुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीन
मंगलोपुरीराखी बिड़ला
रोहिणीराजेश बंसीवाला
शालीमारबागबंदना कुमारी
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैन
त्रि नगरजितेंदर तोमर
वजीरपुरराजेश गुप्ता
मॉडल टाउनअखिलेशपति त्रिपाठी
सदर बाजारसोमदत्त
चांदनी चौकप्रहलाद सिंह
मटियामहलशोएब इकबाल
बल्लीमारानइमरान हुसैन
करोल बागविशेष रवि
पटेल नगरराजकुमार आनंद
मोती महलशिवचरण गोयल
मंडीपुरगिरीश सोनी
राजौरी गार्डनधनवती चंदेला
हरिनगरराजकुमारी ढिल्लों
तिलक नगरजरनैल सिंह
जनकपुरीराजेश ऋषि
विकासपुरीमहेंद्र यादव
उत्तम नगरनरेश बाल्यान
द्वारका विनय कुमार मिश्रा
मटियाला गुलाब सिंह यादव
नजफगढ़कैलाश गहलोत
बिजवासनबीएस जून
पालमभावना गौड़
दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह कदियान
राजेंद्र नगरराघव चड्ढा
नई दिल्लीअरविंद केजरीवाल
जंगपुराप्रवीण कुमार
कस्तूरबानगरमदन लाल
मालवीय नगर सोमनाथ भारती
आरके पुरमप्रमिला टोकस
मेहरौलीनरेश यादव
छतरपुरकरतार सिंह तंवर
देवलीप्रकाश जरवाल
अंबेडकर नगरअजय दत्त 
संगम विहार दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाज
कालकाजीआतिशि मरलेना
तुगलकाबादसहीराम पहलवान
बदरपुरराम सिंह नेताजी
ओखलाअमानतुल्लाह खान
त्रिलोकपुरी रोहित कुमार मेहरौलिया
कोंडलीकुलदीप कुमार
पटपड़गंजमनीष सिसोदिया
लक्ष्मी नगरनितिन त्यागी
विश्वास नगरदीपक सिंगला
कृष्णा नगरएसके बग्गा
गांधीनगर नवीन चौधरी
शाहदरारामनिवास गोयल
सीमापुरीराजेंद्र पाल गौतम
रोहतासनगरसरिता सिंह
सीलमपुरअब्दुल रहमान
घोंडाएसडी शर्मा
बाबरपुरगोपाल राय
गोकलपुरसुरेंद्र कुमार
मुस्तफाबागहाजी यूनुस
करवाल नगरदुर्गेश पाठक