धूमधाम से सम्पन्न हुई एनसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019-20
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निग़ाही रहा अव्वल तो दुधिचुआ को मिला दुसरा स्थान
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। तीन दिवसीय एनसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019-20 जिसका शानदार आग़ाज़ गत शनिवार को दुधीचुआ स्थित सूर्यकिरण भवन में हुआ था, का सोमवार को मनमोहक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ।
इस समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, एनसीएल के जेसीसी सदस्य श्री मुन्नी लाल यादव, श्री अशोक कुमार दुबे एवं सीएमओएआई के श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजुद थे।इस अवसर पर महाप्रबंधक, दुधीचुआ श्री बिपिन कुमार,एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य और विभिन्न क्षेत्रों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री गुणाधर पाण्डेय ने तनाव मुक्त जीवनचर्या में गीत-संगीत की अहमियत को रेखांकित किया । साथ ही साथ सभी विजेताओं को बधाई दिये और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किये । उन्होंने दुधीचुआ क्षेत्र को इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। इस आयोजन के दौरान विभिन्न विधाओ जैसे नृत्य, गायन, कव्वाली, भजन एवं लोक संगीत से जुड़ी कलाओ मे सभी परियोजनाओ ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
समापन समारोह मे केन्द्रीय कर्मशाला के मोहम्मद शमीम खान एवं टीम, निगाही के श्री दशरथ राम एवं टीम और दुधिचुआ के श्री आका हुसैन एवं टीम ने मनमोहक प्रस्तुतियां दे कर शमा बांध दिया ।इस दौरान प्रयागराज से आयी निर्णायक मंडली ने सभी प्रतिभागियो का मूल्यांकन किया। समस्त प्रतियोगिताओ के मूल्यांकन के आधार पर सबसे अधिक अंक अर्जित कर निगाही क्षेत्र को ओवरआल प्रथम एवं दुधीचुआ क्षेत्र को द्वितीय स्थान हासिल हुआ।