देशभर में हुए अपराध में मुंबई चौथे स्थान पर


- सालभर में दर्ज हुआ ५७ हजार मामला
मुंबई। देशभर में हुए आपराधिक मामलों में मुंबई चौथे स्थान पर है. नेशनल क्राइम रेकार्ड ब्यूरो ने जो आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक वर्ष २०१८ में मुंबई में घटी सभी प्रकार की ५७ हजार ७३ आपराधिक मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए. हालांकि २०१७ के मुकाबले २१०८ में आपराधिक मामले कम सामने आये जिसके चलते मुंबई तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचा.नेशनल क्राइम रेकार्ड ब्यूरो ने देश के १९ प्रमुख शहरों के आपराधिक मामलों के आंकड़े जारी किये हैं. सबसे ज्यादा २ लाख ३७ हजार ६६० आपराधिक मामले दिल्ली में दर्ज होने से वो पहले स्थान पर है. इसके बाद ८५ हजार २७ आपराधिक मामलों के साथ चेन्नई दूसरा और  ६० हजार ३८४ आपराधिक मामलों के साथ सुरत तीसरे स्थान पर है. देशभर के शहरों में आपराधिक मामलों में मुंबई के चौथा स्थान पर होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों पर वर्ष २०१८ में मुंबई में सर्वाधिक अत्याचार के मामले सामने आये. नेशनल क्राइम रेकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक २०१८ में मुंबई में वरिष्ठ नागरिकों पर अत्याचार के १,०४३ मामले दर्ज हुए हैं.