दीपिका का आवाज उठाना तारीफे काबिल: सोनाक्षी 


-जेएनयू हिंसा और दीपिका की विजिट पर बोली अभिनेत्री
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट पर लगातार लोगों के रिऐक्शंस आ रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की है और लिखा है, आप किसी भी पार्टी को सपॉर्ट करते हों, 'क्या आप हिंसा को सपॉर्ट करते हैं? क्या खून से सने स्टूडेंट्स और टीचर्स के विजुअल्स देखकर आप हिले नहीं? अब हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। दीपिका का वहां जाना और बाकी लोगों का आवाज उठाना तारीफ के काबिल है। यह चुप रहने का वक्त नहीं है।' बता दें कि रविवार शाम जेएनयू में मास्क लगाए कुछ गुंडों ने स्टूडेंट्स और टीचर्स पर अटैक किया और कैंपस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस पहुंचीं और घायल स्टूडेंट्स से मिलीं। दीपिका की यह विजिट कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने छपाक का विरोध किया। बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक जो कि ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स पर आधारित है, 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। उधर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने इसे दीपिका का फिल्म प्रमोशन बताया वहीं कार्तिक आर्यन ने दीपिका की तारीफ की है।