डी.ए.व्ही. स्कूल कृष्ण विहार स्कूल नौगढ़ में हुआ चतुर्थ वार्षिक खेल का हुआ समापन
काल चितंन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड के सीईओ ए.के. सिंह के कुशल निर्देशन तथा सासन पावर लिमिटेड कोल माइन्स के प्रमुख श्री प्रोजेक्ट डायरेक्टर सासन पावर लिमिटेड कोल मांइस श्री उमेश महतो के मार्गदर्शन के अन्तर्गत चलाये जा रहे पुनर्वास तथा सामाजिक उत्तदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित डी.ए.व्ही. स्कूल कृष्ण विहार के वार्षिक खेल महाकुम्भ का समापन दिनांक 10.01.2020 को विधिवत हुआ, समापन के मुख्य अतिथि श्री उमेश महतो तथा विषिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी व्यास- मुख्य वित्त अधिकारी सासन पावर लिमिटेड, अमिताभ श्रीवास्तव ( क्लस्टर हेड डी.ए.वी. एम.पी.जोन) एवं विभिन्न डी.ए.वी. के प्राचार्य उपस्थित रहे । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संजना घोष के द्वारा अतिथियागें का स्वागत किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगितओं का आयोजन हुआ । जिसमें हंसराज समूह प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि, प्राचार्या महोदया एवं अन्य अतिथियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीत स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को टॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया इसी के साथ चतुर्थ वार्षिक खेल का समापन हुआ । इसी क्रम में सी.बी.एस.इ.द्वारा निर्देशित भ्न्ठै व्थ् स्म्।त्छप्छळ का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ हुआ । जिसमें पॉंच विद्यालय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कृष्ण विहार, डी.ए.पब्लिक स्कुूल सूर्य विहार, डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बैढ़न, राजीव गॉंधी स्कूल, सेम्फोर्ड स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया । तत्पश्चात विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ । जिसमें 100 मी.दोड़, 200 मी. दौड, 400 मी. दौड, 1500 मी. दौड एवं डिस्कस थ्रो, सॉटपुट इत्यादि खेल शामिल थे । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संजना घोष के द्वारा विजेता बच्चों को पुस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विदित हो की डी.ए.व्ही. कृष्णाविहार ने बहुत कम समय में डी.ए.व्ही. स्तर के अन्तरविद्यालयीन, जोनल तथा नेशनल खेलों में अपनी अलग पहचान बनायी है और पिछले 3-4 वर्षों में बहुत से पुरस्कार भी अपने झोली में डाले है तथा विद्यालय, परिवार व कम्पनी के प्रतिष्ठा में चार-चांद लगायें है। इस उद्घाटन समापन में परियोजना के राजेश, फुजै़ल अहमद, डा0 शाह दावर, सुरेश सिंह, हृदय लाल साहू, नृपेन्द्र पाण्डेय तथा अमित दुबे इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।