दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता - 4 दो दिवसीय 8-9 फरवरी को रामलीला मैदान में
सिंगरौली (जमुना सोनी) जिले का बहुचर्चित कुश्ती का महामुकाबला दंगल प्रतियोगिता - 4 का आयोजन बैढन के रामलीला मैदान में 8-9 फरवरी 2020 को होने जा रहा है जिसमे दंगल कमेटी द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दंगल कमेटी आयोजक- सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बार के दंगल मुकाबले में देश - विदेश के नामी - गिरामी पहलवान पहुंचेंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु जल्द ही नयी कमेटी का गठन किया जायेगा और उन्होने बताया कि दंगल सीरीज का यह चौथा पार्ट है इस बार आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे प्रसिद्ध पहलवान दारा सिंह के अखाड़े से आ रहे पहलवान दारा सिंह के अखाड़े से आ रहे पहलवान और उनके भतीजे रणजीत सिंह इसके साथ ही सिंगरौलीवासियों के बीच एक अलग पहचान बना चुके और सिंगरौली की जनता के दिलों पर राज करने वाले पहलवान देवा थापा भी दंगल -4 में शरीक होकर अपने दांव पेंच का जलवा दिखायेंगे।
उक्त पत्रकार वार्ता में मौजूद कमेटी की संरक्षक पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार ने कहा कि आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं और पिछली बार की तरह इस बार का आयोजन भी भव्य होगा और इस बार भी सेलिब्रिटी को आयोजन में बुलाने की प्लानिंग चल रही है । वहीं कमेटी संरक्षक - गिरीश द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र में कुश्ती जैसा पूराना खेल लुप्त होता जा रहा था लेकिन दंगल के आयोजन से कुश्ती के खेल को एक नयी पहचान दी जा रही है ।
उक्त पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से आयोजक -सुरेश शर्मा, संरक्षक- पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, संरक्षक- गिरीश द्विवेदी, भारतेन्दू पाण्डेय, लक्ष्मी शाह, के.के.शाह सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।