डकैती की योजना बना रहे ५ शातिर अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


एक देशी कट्टा, दो नग जिंदा कारतूस सहित इंण्डिगो कार व हथियार बरामद
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। हिर्रवाह रेलवे पुल के पास डकैती की योजना बनाते पाँच शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।  बदमाशों के ऊपर पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। 
हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक १९ जनवरी को रात्रि थाना प्रभारी वैढ़न अरूण पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि हिर्रवाह रेल्वे पुल के पास मैदानी इलाके में खड़े सफेद रंग की इण्डिको कार के अन्दर  ०४-०५ बदमाश हथियार से लैस होकर बैठे हैं। जिसकी सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा तीन टीमों का गठन कर रवाना किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच टीम द्वारा घेराबन्दी कर इण्डिको कार सहित सुरेश कुमार शाह पिता पुरूषोत्तम शाह सा. ओखरावल, अरविन्द कुशवाहा पिता रामजनम कुशवाहा सा. कचनी, धनेश्वर सिंह पिता मीस सिंह सा. ओखरावल थाना माड़ा, आलोक शर्मा पिता अशोक शर्मा, सा. बुधेला, रामप्रकाश पिता चतुर्गुन साकेत सा. खम्हरिया थाना माड़ा जिला सिंगरौली म.प्र. मिले तथा इनके पास से एक अदद देशी कट्टा एवं दो नग जिंदा कारतूस के साथ आला जरब लोहे की दो राड, लोहे का धारदार दो नग बका, दो नग टार्च एवं बीडी माचिस बरामद हुआ। 


सर्राफा बाजार की दुकान लूटने की योजना बना रहे थे
पूछताछ पर उन्होने बताया कि हम लोग आज रात सर्राफा बाजार की दुकान लूटने की योजना बना रहे हैं, समस्त आरोपियों के खिलाफ थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक ४४/२०२० धारा ३९९, ४००, ४०२ भादवि २५, २७ आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों में आरोपी सुरेश कुमार व अरविन्द कुशवाहा आदतन अपराधी हैं जिनके विरूद्ध कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। 


उल्लेखनीय योगदान
उक्त कार्यवाही पुलिस अर्धीक्षक श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदन में नगर पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी  निरीक्षक अरूण पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुयी। कार्यवाही में उनि मुकेश झारिया, प्रआर अरविन्द द्विवेदी, पिंटू राय, सूर्यभान, आर. महेश पटेल, पंकज सिंह, श्यामसुन्दर वैश्य, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, मनीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।