चितरंगी पुलिस ने गांजा कारोबारी को किया गिरफ्तार, दो किलो गांजा मोटरसायकिल सहित जप्त


काल चिंतन संवाददाता,
चितरंगी,सिंगरौली।  नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध जारी का कार्रवाई में जुटी चितरंगी पुलिस ने बुधवार अलसुबह गांजा तस्करी में लिप्त दो तस्करों के कब्जे से करीब 2 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए गिरफ्त में लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया है। 
          एसपी अभिजीत रंजन व एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में जारी कार्रवाई के तहत टीआई जबर सिंह उईके के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने नौडिहवा गोरबी रोड के ओर भाग रहे संदेहियों गोलू उर्फ ज्ञान प्रकाश सिंह एवं छोटू उर्फ अंजनी सिंह निवाशी सिंगाही मोरवा का पीछा करते हुए सब इंस्पेक्टर उदय सिंह करिहार ने तलासी व पूछताछ में 2 किलोग्राम गांजा एवं नई हीरो स्मार्ट मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट कि धारा 8/20 दर्ज करते हुए गिरफ्त में लिया है। 
           इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर उदय करिहार एएसआई गुलाब वर्मा प्रधान आरक्षक रमेश प्रजापति आरक्षक विपिन पांडे पुष्पराज सिंह वेद प्रकाश शुक्ला अर्जुन सिंह संजीव सिंह हेमंत महारक्षक मोनिका तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।