चिंतरंगी स्थिति ग्राम पंचायत बैरदह में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन


शिविर मे प्राप्त आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण करे अधिकारी:केवीएस चौधरी


वैढ़न,सिंगरौली।  शासन की महत्वाकाक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में चितरंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरदह में किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागो के  अधिकारियो  द्वारा आम जन से प्राप्त होने वाले आवेदन पंत्रो को मौके पर निराकरण किया गया। साथ ही विभागो द्वारा संचालित योजनाओ के संबंध में भी ग्रामीणो को अवगत कराने के साथ ही पात्र हितग्रहियो को लाभान्वित भी कराया गया।
   शिविर  में कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि विभागीय अधिकारी जनता से प्राप्त होने वाले आवेदन पंत्रो को तत्परता से निराकरण करे। उन्होने  उपस्थित ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं बारे में अवगत कराया। उन्होने  उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुये कहा कि मिशन इंन्द्रधनुष के तहत पूरे जिले में नवजात बच्चो का टीकाकरण किया जा रहा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर टीकाकरण का कार्य कर ही आप अपने बच्चो का टीकाकरण जरूर कराये ताकि बिमारियो से उनका बचाव हो सके। उन्होने महिलाओ को प्रेरित करते हुये कहा कि संस्थागत प्रसव कराने पर महिला को 16 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा स्वास्थ्य केन्द्र में लाने ले जाने हेतु जननी एक्सप्रेस उपलंब्ध कराई जाती है। इसके साथ प्रत्येक माह उनका चेकअप भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आशा कार्यकर्ताओ द्वारा कराया जाता है। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को आगनवाड़ी केन्द्रो से पोष्टिक आहार भी उपलंब्ध कराया जाता है।  शिविर  में कलेक्टर ने बताया कि नया सवेरा योजना के हितग्रहियों तथा गरीबों नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्रहियो को 100 यूनिट बिजली उपयोग पर केवल 100 रूपयें विद्युत बिल देना पड़ेगा। उन्होने बताया की जिले में खाद्यान पात्रता पंर्ची के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है जिन हितग्राहीयो को योजना का लाभ मिला रहा सर्वे करने वाले दल के द्वारा मागे जाने पर संबंधित रिकार्ड उपलंब्ध कराये जिससे लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी ना आये।इसके अलावा भी कई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में अवगत कराया गया। 
    कलेक्टर श्री चौधरी के विशेष पहल विश्व स्तरीय सुरंक्षा प्रदात कंम्पनी  एसआईएस के द्वारा विशेष भंर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें  शिविर के दौरान 23 युवाओं को सुरंक्षा गर्ड, सुरंक्षा सुपरवाईज के पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन युवाओं को कमान्डेंट कार्यालय  रिजनल ट्रेनिंग सेंटर निगाही में प्रशिक्षण देकर सुरंक्षा गार्ड एवं सुरंक्षा सुपरवाईजर पद पर नियुक्त किया जायेगा।
     शिविर में कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा  आजीविका मिशन के तहत 91 स्वा-सहायता समूह की महिलाओ को 91 लाख रूपयें का हितलाभ वितरण किया गया। शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 5 महिलाओ को लाभान्वित किया गया।  शिविर में सामाजिक सुरंक्षा पेशन, वृद्धा पेंशन के 25 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया है।  शिविर में 10 किसनो को ऋण पुस्तिका, 3 किसानो को स्प्रिंकल पंम्प प्रदान किया गया । शिविर के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम नीलेश शर्मा, पूर्व सांसद मानिक सिंह, जनपद अध्यक्षत रश्मि सिंह, वरिष्ट समाजसेवी नंन्द जी, भैयालाल सिंह, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, बाबूलाल सिंह, सरपंच अनंती सिंह, सतेन्द्र पटेल, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।