छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की ली शपथ


मुख्यालय से दूर सरस्वती विद्यालय नगवां में हुआ यातायात जागरूकता का कार्यक्रम
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार जिले के यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने आज एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के पुनर्वास कॉलोनी नंदविहार (नगवां)में कंपनी के सीएसआर  विभाग के माध्यम से संचालित सरस्वती विद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधित नियम कायदों से अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को सड़क पर चलने के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में जानकारी दी जिससे आगामी भविष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना दुर्घटना रहित सुगम मार्ग अपनाते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
ज्ञात हो कि जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहर से दूर ग्रामीण अंचल में स्थित सरस्वती विद्यालय नंदविहार में अपनी टीम के साथ पहुंचकर वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात से संबंधित जानकारियां दी इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की सड़क पर चलने के दौरान आपकी सुरक्षा ही सर्वोपरि है जिसके लिए आपको दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाना चाहिए साथ ही संबंधित वाहन के पूरे कागजात लेकर चलना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि यदि आप चार पहिया वाहन का उपयोग अपने आवागमन के लिए करते हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, श्री सिंह ने अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान घटित कुछ गंभीर घटनाओं का उदाहरण पेश करते हुए बच्चों को सुरक्षित यातायात संसाधनों का उपयोग करने की समझाइश दी, उन्होंने बच्चों से कहा की नशे से दूर रहते हुए यातायात नियमों का पालन करे ताकि यात्रा के दौरान आप कभी दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके, यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि सड़क और गुरु दो ऐसे माध्यम है जो अपने स्थान पर यथावत रहते हुए आपको अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करते हैं इसलिए इन दोनों का सम्मान आवश्यक है, अंत में उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई साथ ही यह आग्रह भी किया कि यह जानकारी आप अपने अलावा अपने घर परिवार के सदस्यों के साथ साझा करते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर बढ़ाने का कार्य करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के सुरक्षा अधिकारी श्रीराम पांडा ने बच्चों से यातायात नियमों के प्रति सजग रहते हुए वाहन चलाने का आग्रह किया, इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा यातायात विभाग से आरक्षक विनय सिंह चौहान, एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के एचआर प्रमुख राजेश सिंह सीएसआर विभाग के पंकज प्रभात दुबे, सुधीर भारती एवं विद्यालय का आचार्य परिवार उपस्थित रहा, कार्यक्रम के अंत में सरस्वती विद्यालय नंद विहार के प्राचार्य रामभुवन द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।