भोपाल / 150 लोगों को बिना हेलमेट पकड़ा, 'क्यों नहीं पहना' विषय पर निबंध लिखवाया, 3 लोगों को हेलमेट मिलेगा


भोपाल. यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए अनूठी पहल की है। छठवें दिन यहां बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले 150 लोगों को पकड़ा गया। इनसे "दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट क्यों नहीं पहना था?" विषय पर 100 शब्दों का निबंध लिखवाया। यातायात पुलिस के अनुसार, 2 दिन बाद टॉप 3 विजेताओं को इनाम में हेलमेट दिया जाएगा। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रतियोगिता चल रही है। 


ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को दोपहिया चालकों को रोका और उनसे हेलमेट नहीं पहनने की वजह पूछी गई तो ज्यादातर का उत्तर सॉरी में था। सबने यही कहा है कि सॉरी सर, हेलमेट घर पर छूट गया। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएंगे। करीब 150 चालकों से निबंध लिखवाया गया। 


भोपाल में 2019 में 242 लोगों की मौत हुई थी


वर्ष 2019 में अलग-अलग सड़क हादसों में भोपाल में 242 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये हादसे बताते हैं कि कभी हम तेज रफ्तार का शिकार बने तो कभी नियमों को तोड़ने की फिराक में जान गवां बैठे। ज्यादातर हादसों में वाहन चालक की गलती किसी की मौत का सबब बनी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 17 जनवरी को होगा। 


छात्र-छात्राओं को बताए गए ट्रैफिक रूल्स
सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से शुरू हुआ। ट्रैफिक पुलिस सड़क इन्हीं हादसों से बचने और उन्हें कम करने के उपाय बताए गए। इस दौरान रैली निकाली गई। स्कूल-कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पहले मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में तीन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें करीब 550 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं की यातायात नियम, उनमें ट्रैफिक की समझ को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने यातायात नियमों के साथ शहर का ट्रैफिक बेहतर बनाने के उपाय भी बताए।