भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवही निष्पक्ष, राजनीतिक द्वेषता नहीं : जयवर्धन सिंह
इन्दौर । प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध कमलनाथ सरकार निष्पक्ष कार्यवाही करा रही है। जो भी कार्यवाही हो रही है, इसमें कहीं भी कोई राजनीतिक द्वेषता नहीं है। अवैध काम करने वालों पर काठोर कार्यवाही की जा रही है।
जयवर्धन सिंह शुक्रवार शाम इन्दौर विमानतल पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे लोग है, जिन्होंने सरकारी ज़मीन पर कब्जा किया है। जो माफिया के रूप में यहां काम कर रहे है। उन पर कमलनाथ सरकार निष्पक्ष कार्यवाही करा रही है। जो भी कार्यवाही हो रही है, इसमें कहीं भी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं देखी जा रही है, जिसने भी अवैध काम किया है, उस पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
नागरिक संशोधन कानून पर भाजपा के हस्ताक्षर अभियान को लेकर जयवर्धन ने कहा कि मूल बात यह है कि हमारे मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे विवादित बिल को हम मध्य प्रदेश में नहीं स्वीकार करेंगे। यहां के मतदाता को कोई प्रमाण साबित करने की जरूरत नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध कैलाशजी की नाराज़गी और उनके शहर में आग लगाने जैसे विवादित बयान पर जयवर्धन ने कहा कि कैलाशजी वरिष्ठ नेता और भाजपा के महासचिव है प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे है उन्हें ऐसी बात शोभा नहीं देती, अगर वो ऐसी बात करेंगे, तो उससे सहीं संदेश नहीं जाता है। कोई भी नेता हो, आग लगाने जैसी बात कहना यह सहीं नहीं है।