भारतीय मजदूर संघ की बैठक में छाया दो-दो जगह से बिजली बिल आने का मामला


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को ग्राम अमहरा में करामी बार्डर पर स्थित चंद्रमणि पनिका के घर में भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे जिसमें उन्होंने शिकायत किया कि गांव के दर्जनों लोगों के घर दो-दो जगह से बिजली बिल आ रही है। बैठक में उपस्थित जनक लाल सोनी सह मंत्री, संजय राटिया संगठन मंत्री, राम कृष्ण पाण्डेय तहसील सचिव सहित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से शिकायत किया कि उनके घर में एक ही बिजली कनेक्शन है परन्तु बिल विद्युत वितरण केन्द्र रजमिलान व विद्युत वितरण केन्द्र माड़ा दोनों से आ रहे हैं। गांव के अनत सिंह पिता धनेश्वर सिंह, मेहीलाल पिता सुखदेव, चंद्रमणी पनिका पिता मेहीलाल पनिका, राम गोपाल विश्वकर्मा, गेनामती पनिका आदि ने बताया कि उनके यहां डबल बिल आ रहे हैं जिसपर संगठन के पदाधिकारियों ने जेई माड़ा से इस संबंध में बात की जिसपर जेई द्वारा वहां पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही गयी।