बेहतरीन कलाकृतियों से सागर को सांवर रही है "हम हैं इंसान" की टीम


सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास कर रही है "हम हैं इंसान" टीम
चार माह से जारी है "हम हैं इंसान" ग्रुप का स्वच्छता अभियान
सागर । "हम हैं इंसान" की पूरी टीम ने छावनी परिषद स्थित संजीवनी पार्क एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय की बाहरी दीवारों पर रंग रोगन करके उसे बेहतरीन कलाकृतियों से सजाया तथा विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने साफ सफाई भी कीl हर बार की तरह इस बार भी टीम ने बेहतरीन आकृतियाँ उकेरीl इस बार की विशेष बात रही बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आर्ट का मुज़ाहिराl टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि हर रविवार की तरह हमारी टीम इस बार भी ठीक सुबह 9:00 अपने स्पॉट पहुँची जहाँ संजीवनी पार्क की बाहरी दीवारों का रंग रोगन करके उन पर बुंदेली आकृतियों के साथ मॉडर्न आकृतियाँ भी उकेरी जिससे पार्क एवं विद्यालय की सुंदरता में चार चाँद लग गएl आगे भी टीम का सफ़ाई अभियान को जारी रहेगा और सागर के विकास में वे निरंतर योगदान देते रहेंगेl 
आज के अभियान में शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजा पांडे, आशुतोष सराफ़, पंकज विश्वकर्मा, सलिल श्रीवास्तव, हिमांशु दुबे, सोम श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, वरुण जैन, अश्विनी सैनी, राहुल गोस्वामी, प्रशांत गुप्ता, प्रशांत खत्री, आयुष श्रीवास्तव, अक्षय जैन, अपूर्वा भदौरिया, अनुपमा भदौरिया, रोशनी श्रीवास्तव, अंजली गुप्ता, हर्षिता नायक, आयुषी जैन, नम्रता,  शुभांगी रैकवार, शुभांगी जैन, पूजा, भावना, नीलेश गौर, शिवम विश्वकर्मा,राज, नीरज आदि शामिल हुएl