बंगाल / कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- ममता और धनखड़ दोनों जोकर, राजभवन-सचिवालय के बीच सर्कस चल रहा


मिदनापुर (प. बंगाल). कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मिदनापुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी खींचतान पर तंज कसा। चौधरी ने कहा, “बंगाल में राजभवन (गवर्नर हाउस) और नबन्ना भवन (राज्य सचिवालय) के बीच सर्कस चल रहा है। दोनों जगह के मुखिया इस सर्कस के जोकर हैं।” कांग्रेस ने नागरिकता कानून (सीएए), नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में रैली आयोजित की थी।


पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस की सरकार के बीच पहले भी कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं। ममता पहले भी राज्यपाल पर 'समानांतर प्रशासन' चलाने का आरोप लगा चुकी हैं, हालांकि राज्यपाल इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहे हैं।