बाइक व टिपर में हुई जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार की हुई मौके पर मौत


काल चिंतन संवाददाता,
चितरंगी, सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओ में आये दिन कई घरों के चिराग बुझते जा रहे है। यातायात विभाग द्वारा वर्तमान समय मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जगह-जगह जाकर रोड पर सेफ्टी के टिप्स दिए जा रहे हैं। इस सब के बावजूद भी सड़क हादसों में कमी नही देखी जा रही है। ताजा मामला चितरंगी तहसील के ग्राम 
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बसनिया का है। जहाँ टीपर और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाइक सवार एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुढ़ाडोल निवासी   आनंद बहादुर सिंह की मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक आनंद बहादुर बसनिया विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।