बाइक और ४०७ में हुयी भीषण भिड़ंत, एक की गयी जान,दूसरा गंभीर रूप से घायल
काल चिंतन संवाददाता,
मोरवा,सिंगरौली। गुरुवार दोपहर हुए एक गंभीर सड़क हादसे में फिर एक घर का चिराग बुझ गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक के शरीर से निकला खून सड़क पर बिखर गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनपरा से मोरवा आते समय दुल्लापाथर के पास बाइक सवार मोहन बैगा एवं बृजेश बैगा के वाहन की सीधी भिड़ंत 407 जीप क्रमांक एमपी 53 जी ए 1625 से हो गई। बताया जाता है कि बाइक चालक चालक तेज रफ्तार में था और विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी की स्थिति भांप ना सका। इस घटना में मोहन बैगा पिता धुरई बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी बिछड़ी थाना अनपरा की मौके पर ही मौत हो गई, वही बृजेश बैगा पिता जईलाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी करौटी थाना बैढ़न को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद मौके से गुजर रहे बीएमएस के महामंत्री पी.के. सिंह एवं पदाधिकारियों द्वारा घायल को एनसीएल के केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भेजी गई टीम ने 407 वाहन को ढूंढकर थाने में खड़ा करा लिया है वही चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही जारी है।