बाल-भवन विंध्यनगर द्वारा नव वर्ष, लोहरी सेलिब्रेसन के साथ-साथ क्राफ्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल का बाल-भवन अपने बच्चों सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसी कड़ी मेँ बाल-भवन द्वारा अपने बच्चों के लिए क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों नें तरह-तरहा के क्राफ्ट आइटम जैसे- लैम्प, नाव, पेन स्टैंड, कुर्सी आदि बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया । इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही नववर्ष एवं लोहरी सेलिब्रेसन भी मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा केक काटा गया तथा बच्चों को त्योहार के महत्व के साथ-साथ उससे संबन्धित जानकारियाँ भी दी गई । इस कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती करोबी सेन थीं। समारोह के दौरान बाल भवन के बच्चों नें अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसे सभी लोगों नें खूब सराहा। इसके साथ ही बच्चों को सहज योग के बारें में भी जानकारियाँ प्रदान की गई और यह भी बताया गया कि आजकल स्ट्रैस फूल लाइफ के लिए सहज योग कितना जरूरी है योग के माध्यम से हम अपने को स्वस्थ रख सकते है। बच्चो नें भी इसे सीखने में अपनी रुचि दिखाई।क्राफ्ट प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मण्डल के रूप में अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती करोबी सेन, उपाध्यक्षा, श्रीमती उषा कुमार थीं। निर्णायक मण्डल नें सभी बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट का मूल्यांकन करने के पश्चात विजेताओं की घोषणा की । 
इस अवसर पर अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती करोबी सेन मुख्य अतिथि रही साथ ही उपाध्यक्षा, श्रीमती उषा कुमार, सलाहकार टाइनि टोट्स श्रीमती सुमन भाटिया, सलाहकार प्रौढ़ शिक्षा श्रीमती अंजु मिश्रा, सलाहकार बाल भवन श्रीमती तप्ति भूनिया, सलाहकार आशा किरण श्रीमती विनीता सूबेदार, महासचिव, सुहासिनी संघ श्रीमती ऋचा मंगला अपनी पूरी कार्यकारिणी समिति के साथ उपस्थित थी।