अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर


बस स्टैण्ड के आस-पास हुयी अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही
वैढ़न,सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली ने अतिक्रमणकारियों पर फिर बुधवार को देर शाम तक बुलडोजर चलाया।  जिले में अतिक्रमण व स्वच्छता को लेकर बस स्टैण्ड वैढ़न के आस-पास सहायक कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम नगर निगम, राजस्व अधिकारी द्वारा क्षेत्र में पैदल चलकर अतिक्रमण हटवाया गया। बस स्टैण्ड के पीछे पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश वंशमणि वर्मा के घर के पास रखे गये ठेला, गोमती व झोपड़ियों को वहां से हटाया गया।  शराब भट्टी के आस-पास स्थित दुकानदारों को बताया गया कि किसी भी तरह से गंदगी अगर फैलाई गई तो दुकानें बंद करा दी जाएंगी। हर दुकान के सामने डस्टबीन होना बहुत जरूरी है। सहायक कलेक्टर ने समझाइश देते हुए बताया कि अगर किसी तरह से शहर में गंदगी व समस्या उत्पन्न हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे बस स्टैंड के दुकानों व शराब भट्टी के आसपास के लगे ठेला,  गाना डाउनलोडिंग करने वाले लोगों को समझाइश दिया गया तथा चिन्हित जगहों पर दुकान लगाने का आदेश दिया। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी। 
वहीं अम्बेडकर चौक व बस स्टैण्ड के पीछे, मल्हार पार्क के बगल में आटो स्टैण्ड का निर्धारण किया गया है। एसडीएम आर.पी. वैश्य ये समझाईस देते हुये बताया कि यत्र-तत्र आटो खड़ी नहीं होनी चाहिए आटो नियत स्थान पर ही खड़ी होनी चाहिए। विदेशी शराब दुकान की लाइन में स्थित दुकानदारों को समझाइस दी गयी कि उनके सामने बना बरामदा अतिक्रण कर रहा है जिसे जल्द हटा लिया जाय अन्यथा नगर निगम द्वारा जेसीबी लगाकर उसे तुड़वाया जायेगा। 
अतिक्रमण हटाओ दस्ता द्वारा बाजार में लगे खाने पीने के ठेलों को चौपाटी में पहुंचाया गया तथा कपड़ा तथा अन्य फुटपाथी दुकानदारों को सब्जी मण्डी में लगवाया गया। अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गयी। 
पोस्ट आफिस रोड स्थित वंदना हास्पिटल के सामने झोपड़ी अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम अधिकारियों तथा श्रम निरीक्षक नवनीत पाण्डेय के बीच तू-तू, मै-मै हुयी। श्रम निरीक्षक द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर गौशला टीन शेड लगाया गया था  जिसे हटाने हेतु नगर निगम अधिकारियों द्वारा कहा गया जिसपर दोनों के बीच बहस हो गयी तथा मामाला कोतवाली तक पहुंच गया। मौके पर मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान में नपानि आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, उपायुक्त प्रभारी संघप्रिय आईएएस, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह वर्मा, अतिक्रमण अधिकारी इंद्र देव सिंह, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी. उपाध्याय, एसडीओ आर के जैन, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, एसडीओ प्रभारी विद्युत प्रवीण गोस्वामी, स्वच्छता निरीक्षक जितेन्द्र सिहं सहित सफाईकर्मी कर्मचारी मौजूद रहे।