अनुपपुर होने वाली थल सेना भर्ती  मे अधिक अधिक युवा  भाग लेकर जिले का नाम करे रोशन- केवीएस चौधरी


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। अनूपपुर जिले में 7 फरवरी से 19 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाली थल सेना की भर्ती में जिले के अधिक से अधिक युवा भाग ले कर जिले का नाम रोशन करे। कलेक्टर ने युवाओ के नाम अपना संदेश देते हुये कहा है कि भर्ती परीक्षा के दौरान जो युवा शारीरिक मापदण्डो को पूर्ण कर लिखित परीक्षा के लिए चयनित किये जायेगे उन्हे  जिला प्रशासन के द्वारा लिखित परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग  सुविधा मुहैया कराई जायेगी। लिखित परीक्षा के लिए जिन युवाओ का चयन होगा कोचिंग के दौरान उनके रहने खाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा कराई जायेगी।
     कलेक्टर श्री चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि  एसे युवा जिनकी आयु 17 से 23 वर्ष के बीच है। 80वी  10, एवं 12 कक्षा में उत्तरीण है वे निर्धारित तिथि 22 जनवरी तक ऑन लाईन अपना फार्म भरे।  वही कलेक्टर ने कहा कि जिन युवाओ का आय प्रमाण पंत्र, निवास प्रमाण पंत्र एवं जाति प्रमाण पत्र अभी तक नही बना है वे अपने तहसील कार्यालय में तत्काल आवेदन करे। उनके प्रमाण पत्रं उसी दिन संबंधित अधिकारी द्वारा बनाकर दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि युवा अभी से शारीकि मापदंण्ड मे सफल होने के लिए तैयारिया सुरू करदे। ताकि प्रारंभिक मापदण्ड मे किसी भी प्रकार की कठिनाई न आये।