अनियंत्रित यात्री बस हरैया में पेड़ से टकरायी, दर्जन भर घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी


वैढ़न,सिंगरौली। बैढन से सतना जा रही पुरस्वानी बस सर्विस बस क्र.एमपी66 पी 2500 हरैया के पास आज सुबह लगभग 6:30 बजे  अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी जिससे बस में सवार दर्जन भर यात्रियों को चोटें आयी हैं। आनन - फानन में घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है । जिसमें 5 से 7 लोगो को मुह जबड़ा, पैर - सीने  में गंभीर चोटें आयी हैं जिसे सभी को पुराना जिला चिकित्सालय बैढन एवं वंदना हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है मौके पर तहसीलदार- जीतेन्द्र सिंह वर्मा ने घायलों की जानकारी ली।
घायलों में बस चालक - मिथिलेश दुबे पिता - रामकुमार दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी - सतना को दोनों पैर हाथ पैर - सीना में  चोट आयी है जबकि शिवपूजन देव उपाध्याय पिता- वेदांती प्रसाद उपाध्याय उम्र - 33 वर्ष निवासी- जयन्त को सीना और दोनों पैरों के घुटनों के नीचे चोट आयी है।  प्रेमलाल साकेत उम्र 45 निवासी- सतना को सीना मुह दाँत पैर में चोट आयी है।  आशा सिंह को मुंह और जबड़े में, राहुल यादव पिता - सेमर प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी- सीधी बस खलासी को दोनों पैर और आँख के पास चोट पहुंची है।  अन्नपूर्णा सिंह को गम्भीर चोटें आयी है । वही सामान्य घायलों में सुशीला साकेत पति- प्रेमलाल साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी- सतना,  संजीव सिंह बिलौंजी, अन्नपूर्णा सिंह दुधिचुआ, निवेदिता सिंह दुधिचुआ, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य लोगो को सीना मुंह हाथ पैर सिर में चोटें आयी है जिनका उपचार चल रहा है ।
वही घायल शिवपूजन देव उपाध्याय ने बताया कि बस में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे बस अनियंत्रित हो गयी थी। माना जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी थी जिस कारण बस नहीं रूक रही थी। ड्रायवर द्वारा बस को पेड़ में लेजाकर टकराया गया जिससे बस रूक सके। मौके पर पुराना जिला चिकित्सालय में घायलों से जानकारी लेते हुये तहसीलदार - जितेंद्र सिंह वर्मा, कोतवाली थाना  बैढन एसआई- आदित्य करदाते, प्र.आर. सतेंद्र अग्निहोत्री सहित आनन - फानन में मित्र परिजन मौजूद रहे ।