अनियंत्रित ट्रक पुलिया में जा फंसा, देर रात से ही अवरुद्ध है गोरबी बरगवां मार्ग, कई किलोमीटर लंबी लगी वाहनों की कतारें


काल चिंतन संवाददाता,
सिंगरौली। गोरबी बरगवां मार्ग पर सकरी पुलिया पार करते समय एक कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक पुल से लटक गया। गनीमत यह रही की वाहन पुल से नीचे नहीं गिरा, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद से ही गोरबी बरगवां मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस कारण मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम निर्मित हो गया है, जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट जा रहे हैं। जानकारी मिलने पर गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव द्वारा पुलिस बल को भेजा गया है जिनके द्वारा हाईड्रा की मदद से जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस जाम के कारण रीवा जाने वाली बसों के साथ कई छोटे वाहनों को अन्य मार्गों का सहारा लेकर जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि आए दिन गोरबी बरगवां मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। एनएच रोड निर्माण का ठप पड़े कार्य के स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार गोरबी पुलिस द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद पुल पर फंसे वाहन को हटवा कर एक तरफ से मार्ग खुलवा दिया गया है। जिससे मार्ग पर धीरे धीरे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।