अनियंत्रित होकर आवासीय परिसर में घुसा ट्रेलर, बड़ा हादसा टला


आक्रोशित महिलाओं ने घण्टों लगाया जाम, पुलिस प्रशासन के आश्वासन व समझाइश के बाद खुला जाम
मोरवा,सिंगरौली। बीती रात रेलवे कॉलोनी परिसर में अनियंत्रित ट्रेलर घुस जाने से अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक एमपी 66 एच 2434 सड़क छोड़कर 25 मीटर दूर बने रेलवे कॉलोनी परिसर में जा घुसा गनीमत यह रही कि सड़क छोड़ आवासीय परिसर की तरफ बढ़ा ट्रेलर बिजली के पोल से टकराकर रुक गया, नहीं तो वह घर की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसता, इससे बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की तेज आवाज से नींद में सो रहे लोग जाग गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया, वहीं हादसे के बाद वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने आज सुबह सिंगरौली गोरबी मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि खस्ताहाल सड़क होने के बावजूद यहां भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं। इसके साथ ही देसी शराब भट्टी के कारण आए दिन ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। गौरतलब है कि कल भी एक ट्रेलर इसी मार्ग पर पलटा था। इस हादसे के बाद सड़क के अलावा अब घर में भी असुरक्षित महसूस कर रहे रेलवे कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर को घटनास्थल पर बुलाने के लिए अड़ गए और जाम लगा कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी जारी रखी। दुर्घटना और प्रदूषण की मार झेल रहे रहवासियों की मांग थी कि यहां से शराब दुकान को तत्काल हटाया जाए। प्रतिदिन सड़कों पर पानी का छिड़काव हो साथ ही भारी वाहनों की रफ्तार पर रोक लगे।जाम की वजह से सिंगरौली गोरबी मार्ग कई घंटों तक पूरी तरह ठप रहा और वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। आक्रोशित महिलाओं को समझाने पहुंचे एसडीओपी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी व मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया की कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी को पत्र लिखकर यहाँ चल रही शराब भट्टी को हटवाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं एनसीएल को पत्र लिखकर समय-समय पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से समय-समय पर स्पीड गवर्नर की चेकिंग भी कराई जाएगी। पुलिस प्रशासन से मिले इस आश्वासन के बाद कहीं जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ जिसके बाद जाम खुल सका।