अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवारों की मौत
रूकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे, गोरबी सिंगरौली मार्ग पर फिर हुआ हादसा
मोरवा,सिंगरौली। सिंगरौली क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दूसरे ही दिन हुए भीषण सड़क हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की जान चली गई है। यह हादसा मोरवा थाना के गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत घटा है, जहां गोरबी सिंगरौली मार्ग पर दो बाइक सवार रूद्र पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़े। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिबुलगंज निवासी तौफीक हुसैन पिता तसुअर हुसैन उम्र 22 वर्ष एवं फैजल पिता मोहम्मद निजाम उम्र 18 वर्ष बरगवां में स्थित मीट की दुकान चलाते थे और मोटरसाइकिल से डिबुलगंज से बरगवां जा रहे थे की रूद्र पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें तौफीक हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर गोरबी चौकी प्रभारी संदीप नामदेव सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल फैजल को उपचार हेतु एनसीएल केंद्रीय चिकित्सालय मोरवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।