अग्रवाल समाज द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष के सम्मान में समारोह आयोजित


काल चिंतन संवाददाता,
मोरवा,सिंगरौली। शुक्रवार को अग्रवाल समाज द्वारा मोरवा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के अग्रवाल समाज समेत व्यापारी वर्ग व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष के सम्मान में अग्रवाल समाज के संरक्षक विनोद गोयल फिर भूपेंद्र गर्ग एवं  *पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने बताया कि श्री वीरेंद्र गोयल हमेशा अग्रवाल समाज के लिए तत्पर रहते हैं। राजनीति में एक आयाम पाने के बाद भी वह सरल और मिलनसार व्यक्ति बने हुए हैं। यह ऐसे नेता के तौर पर जाने जाते हैं  जिन्होंने पार्टी में रहकर अपनी अलग पहचान बनाई एवं सभी को संतुष्ट करने का कार्य किया है इसलिए यह निर्विरोधी जिलाध्यक्ष तौर पर देखे जाते हैं। अपने सम्मान से अभिभूत दिखे भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि अग्रवाल समाज के ज्यादातर लोग भले ही राजनीति में सक्रिय नहीं दिखते परंतु किसी भी सरकार में उनकी भूमिका किंग मेकर की रहती है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जून में जब उन्हें जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी उस समय शीर्ष पद पर कोई भी अग्रवाल समाज का व्यक्ति नहीं था जिसके लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से बात भी की थी। परिणाम स्वरूप दिसंबर माह में कार्य को देखते हुए अग्रवाल समाज से दो व्यक्तियों को चयनित किया गया। एक और जहां वीरेंद्र गोयल को पुन: जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। वहीं 3 वर्षों से सेक्टर प्रभारी का कुशल नेतृत्व संभालने को लेकर भूपेंद्र गर्ग को मंडल अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वह क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं क्योंकि एक जिला अध्यक्ष का कार्यकाल मात्र 3 वर्षों का रहता है और उनकी एक ख्वाहिश है कि इस दौरान वह क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम में नागरिक संशोधन बिल को लेकर उन्होंने अन्य पार्टियों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि नागरिक संशोधन बिल किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में हमारे दबे कुचले और पीड़ित भाई बहनों को नागरिकता प्रदान करने का बिल है। इस कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामरिछ पाल बंसल, संरक्षक विनोद गोयल के साथ मनीष सिसोदिया, दीना बंसल, भूपेंद्र गर्ग, प्रवीण तिवारी, सुरेंद्र जैन, सुरेश लोहिया, कश्मीरी लाल बंसल, विजय गोयल, विश्वनाथ अग्रवाल, प्रवीन बंसल, अशोक जैन, राकेश गोयल, कालिका गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।