आयुक्त के निर्देश के परिपालन में उपायुक्त ने नवजीवन विहार जोन में स्वच्छता सर्वेक्षण की सम्हाली कमान


सिंगरौली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को मद्देनजर रखते हुये जहा नगर निगम आयुक्त श्री शिवेन्द सिंह के द्वारा स्वयं सुबह से ही  नगर निगम के सभी जोन में पहुचकर कर स्वच्छता से संबंधित समस्त कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है। वही सभी जोन में टीम गठित कर अधिकारियो को जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रति दिन शाम को आयुक्त के द्वारा अधिकारियो के साथ बैठक कर स्वच्छता से संबंधित जानकारी ली जा रही है। वही प्रति दिन कितने घरो से फीड बैक के संबंध में सम्पर्क किया गया है उसकी भी जानकारी बैठक के दौरान आयुक्त के द्वारा ली जा  रही है। जिसका यह सार्थक परिणाम दिख रहा है कि आज शहर में निवास करने वाला प्रत्येक नागरिक स्वच्छता प्रति जागरूक है।आज अपने शहर के हर वार्ड की गलिया पार्को की सुदंरता देखते ही बनती है।  इसी कड़ी में नवजीवन विहार जोन जहा पर चार सेक्टर बनाये गये है इन सेक्टरो में विस्थापितो की घनी आबादी है विस्थापितो की इन कालोनियो की साफ सफाई की जिम्मेदारी उपायुक्त आइडी सिंह चौहान को सौपी गई है। उपायुक्त श्री चौहान के द्वारा निगमायुक्त के आदेश के परिपालन में अपने जोन की हर गली  में सुबह से ही पहुचकर साफ सफाई की निगरानी की जाती है।  सभी सेक्टरो में अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जा रही है। एवं स्वंय ही मोहल्लो में जाकर सघन संम्पर्क कर नगारिको को स्वच्छता एप से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही नगारिको के बताया जा रहा है कि बाहर के आने वाली टीम के द्वारा आप लोगो से सात सवाल किये जायेगे। सवालो का सतुष्टि पूर्वक जबाव देने पर अपने नगर निगम को अंक मिलेगे जो कि रैकिंग निर्धारण में सहायक होगे। साथ मोहल्ले वालो को सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त श्री सिंह के अथक प्रयास का परिणाम है कि नवजीवन विहार जोन की सड़के गलिया,  नालिया, एव पार्क सुंदर दिखने लगे है।