आने लगे स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी हेतु फोन, पूछे जा रहे सात सवाल

 



निगमायुक्त की अपील सभी शहरवासी दर्ज कराये अपना सकारात्मक फीड बैक  


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के संबंध में पूछे जाने वाले प्रष्नो से संबंधित बाहरी टीम के द्वारा शहर की साफ सफाई के संबंध में फोन कर जानकारी ली जा रही है।  तथा अभी तक जिन शहरवासियो को शहर की स्वच्छता से संबंधित फोन आ चुके हुये उनके द्वारा  अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग मे देश एवं प्रदेश में अव्वल लाने हेतु  सकारात्मक फीड बैक  दिया जा रहा है।
  निगमायुक्त श्री सिंह ने सभी सहरवासियो से अपील किया है कि सभी शहरी आन लाईन अपना फीड बैक दर्ज करे साथ फोन आने पर सकारात्मक फीड बैक दर्ज कराये। उन्होने बताया कि टीम द्वारा सात प्रश्न पूछे जा रहे है प्रत्येक प्रश्न पर अंक निर्धारित किये गये है। सभी शहरी इन सात सवालो का सकरात्मक फीड बैक देकर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। आयुक्त द्वारा बतया किया गया फीड बैक के दौरान आपसे यसवाल किये जायेगे जिन में पहला सवाल होगा कि  क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भागीदारी कर रहा है। दूसरा सवाल  आप शहर में अपने आसपास की स्वच्छता को अपने पिछले 6 महीने के अनुभव के आधार पर 200 में से कितने अंक देना चाहेंगे। तीसरा सवाल आप शहर में सार्वजनिक और ब्यवसायिक क्षेत्र की स्वच्छता को अपने पिछले 6 महीने के अनुभव के आधार पर 200 में से कितना अंक देना चाहेंगे। चौथा सवाल क्या आप से हमेशा कचरा संग्राहक द्वारा सूखा गीला कचरा अलग अलग देने के लिए कहा जाता है। इसी तरह से पाचवे सवाल मे पूछा जायेगा कि  क्या आपके शहर में सड़कों के डिवाइडर पर पौधों या हरी घास से ढके हुए हैं । छठा सवाल शहर में सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता को अपने पिछले 6 महीने के अनुभव के आधार पर 200 में कितने अंक देना चाहेंगे।
     तथा सतवा सवाल आपको  शहर के ओडीएफ अर्थात खुले में शौच से मुक्त या जीएफसी  अर्थात कचरा मुक्त शहर स्टेटस के बारे में जानकारी है।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत  इन सवालो के सकारात्मक जवाब से निगम के रैकिंग तय होगी निगायुक्त श्री सिंह ने कहा आपके जवाब से  नगर निगम को सर्वेक्षण के दौरान उतकृष्टि रैकिंग प्राप्त यह नगर निगम के साथ ही शहर में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात होगी।