आज से घर घर स्वच्छता का संदेश लेकर जायेगे नगर निगम के कर्मचारी: आयुक्त नगर निगम


नगर निगम के सभी अधिकारियो कर्मचारियो के अवकाश किये गये प्रतिबंधित
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  स्वच्छता सर्वेक्षण के संदेश को लेकर आज से संबंधित वार्ड के उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारी जायेगे। तथा प्रत्येक घर में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पूछे जाने वाले सात सवालो का पंम्पलेट भी देगे। ताकि वार्ड वासी प्रश्नो से अवगत रहे एवं स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के द्वारा पूछे जाने पर उनका संतुष्टि पूर्वक उत्तर दे सके उक्त आशय का निर्देश नगर निगम के आयुक्त शिवेन्र्द्र सिंह के द्वारा अधिकारियो कर्मचारियो की बैठक आयोजित कर दिया गया।     निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस तरह निर्वाचन के दौरान मतदाताओ को मतदान करने हेतु आमंत्रण पंत्र भेजे गये थे। उसी प्रकार से अब आज से संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो मे पहुचकर कर प्रति दिवस 50 घरो में पम्पलेट का वितरण करगे साथ जिन घरो में संम्पर्क किया जायेगा उस घर के मुखिया का मोबाईल नम्बर भी दर्ज करेगे। निगमायुक्त के द्वारा बैठक के दौरान जिन उपयंत्रियो के द्वारा विगत दिवस सौपे गये साफ सफाई कार्यो को संम्पादित नही कराया गया है। उनके प्रति नाराजगी जाहिर की गई एवं निर्देश दिये गये कि इस कार्य मे लापरवाही बर्दास्त नही कि जायेगी।       आयुक्त  के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो के अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है। साथ निर्देश दिये गये है कि अब आप सब के वार्डो का औचक निरीक्षण किया जायेगा। कमी पाई जाने पर कार्यवाही भी कि जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जितने घरो से संम्पर्क किया जाये उन्हे सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखने की समझाईस भी दी जाये।      निगमायुक्त ने कहा सम्पर्क करने के दौरान घर के मुखिया के मोबाईल पर स्वच्छता एप भी डाउनलोड कराये। तथा बताये कि जहा भी कचरा दिखे तत्काल इसकी शिकायत एप के माध्यम से करे नगर निगम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर उस जगह की सफाई कराई जायेगी। बैठक के दौरान उपायुक्त आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, स्वच्छता अधिकारी आरपी वैश्य, सहायक यंत्री आरके जैन, सिद्धार्थ सिंह रत्नाकर गजभिये, संतोष पाण्डेंय, जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी सहित उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।