संख्या के आधार पर मिले सबको हिस्सेदारी, सेना में हो अहिर रेजिमेन्ट: राम प्रताप


अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की विशाल आमसभा ग्राम चांचर में संपन्न


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की विशाल आमसभा ग्राम पंचायत चांचर में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संगठन के प्रदेश महाससचिव राम प्रताप यादव ने कहा कि समाज में शिक्षा को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाय। छोटे छोटे व्यापार किए जाएं फिर समाज की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो और राजनीति में समाज की हिस्सेदारी तय हो श्री राम प्रताप ने यादव समाज के अलावा अन्य पिछड़े वर्ग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।  मंच के मध्यम से श्री प्रताप ने सेना में अहिर रेजिमेन्अ की मांग की। उनका कहना था कि देश के लिए अहिर जाति के लोग ज्यादा संख्या में शहीद हुये हैं इसक बावजूद भी उपेक्षा के शिकार हैं संगइन की मांग है कि देश की सेना में अहिर रेजिमेंट की स्थापना हो जिससे यादव समाज को भी प्रतिनिधित्व मिल सके। साथ ही जातिगत जनगणना कराने की बात कही गई। 
जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षिय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रामप्रताप यादव, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव जी कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनय यादव  एवं कार्य क्रम मे उपस्थित अखिल भारत वर्षिय युवा यादव महासभा सिंगरौली के जिला अध्यक्ष  विजय कुमार यादव, विहारी लाल यादव आदि शामिल रहे। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने बताया की ए आरक्षण धोखा है मुझे नहीं चाहिए एनआरसी, सीएए।  इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय जी से कहना चाहता हूँ की मुझे मेरी जनसंख्या बता दिया जाय इन्होंने अम्बेडकर जी के बनाए हुए संविधान का हबाला देते हुए कहा कि जिसकी जितनी जनसंख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी दे दिया जाए। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा सिंगरौली के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने सम्बोधित करते हुए सभी से रास्ट्रीय अधिवेशन विदिशा दिनांक 21 से 22 मार्च शामिल होने के लिए निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा सभी स्वजातीय बन्धु एकत्रित होकर विदिशा चले  और चाचर की जनता से अपील किया कि आपकी जनसंख्या विदिशा मे हमारी ताकत होगी । इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय जी से अहिर रेजिमेंट की भी मांग की और अगले माह वैढन मे रास्ट्रीय अधिवेशन से पहले बडा कार्य क्रम  करने का निर्णय लिया है। श्री यादव ने कहा कि आप सब मुलायम और लालू जी से सीखिये और उनका इतिहास पढिए की जिनकी वजह से आज गरीब शोषित को सम्मान मिल रहा है । सभी युवाओं से श्री यादव ने निवेदन किया कि आप सभी युवा समाज के सगंठन को मजबूत कीजिए और मजबूर परेशान लोगों का सगंठन के माध्यम से पूरी मदद करे और हर क्षेत्र मे बढचढ कर हिस्सा लें। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विनय यादव के द्वारा सिंगरौली जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की गई तत्पश्चात अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव श्री राम प्रताप यादव के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किया गया।