व्हीव्हीपीएट की प्रिंटेड पेपर स्लीप का विनिष्टीकरण 8 जनवरी से


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्हीव्हीपीएटी की प्रिटेड पेपर स्लीप का विनिष्टकरण करने के संबंध में निर्देश दिये गये है। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मांकपोल तथा वास्तविक मतदान के दौरान की प्रिटेड पेपर स्लीप को स्रेडिंग मशीन के माध्यम से कटिंग कर विनिष्टीकरण का कार्य 8 जनवरी 2020 से 12 जनवरी 2020 तक शासकीय पालीटेक्निक कालेज पचौर में किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से अपील की गई है कि निर्धारित तिथियो को उपस्थित विनिष्टि करण कार्य का अवलोकन कर सकते है।