५ वर्षों से फरार चल रहा पाँच हजार का इनामी आरोपी पहुुंचा सलाखों के पीछे
मारपीट के आरोपी सियाराम बैगा को बरगवां पुलिस ने देवसर बस स्टैण्ड से किया गिरफ्तार
बरगवां,सिंगरौली। बरगवां थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपियों वारंटीओं के खिलाफ धरपकड़ में आज एक फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो 2015 से घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहा था।
हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक 13 10 15 को प्रार्थी अखिलेश कुमार ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रात: 3:00 बजे आइडिया टावर के पास जब ड्यूटी कर रहा था तभी चार पांच अज्ञात लोग आकर उसे लाठी डंडा से मारपीट किए जिस पर थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 379/ 15 दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जाने लगी जिसमें सियाराम बैगा पिता विदेशी बैगा उम्र 25 वर्ष घटना दिनांक से ही फरार हो गया साथ ही लगातार फरार चल रहा था जो पता करने पर पंजाब में रहना बताए आज बरगवां थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाई जिस टीम को आरोपी के अपने घर आने की सूचना पर अपने घर पहुंचने के पहले ही देवसर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी अखिलेश के साथ मारपीट की थी जिसमें से फरार चल रहे जियाराम बैगा को आज गिरफ्तार कर चलानी कार्रवाई की जाएगी आरोपी फरार था जिस कारण फरारी में चालान पेश किया गया था।
उपरोक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रवीण मरावी संतोष सिंह संजीत सिंह अरविंद चतुर्वेदी उमेश अग्निहोत्री आरक्षक संजय परिहार गणेश रावत शामिल थे।