सिंगरौली। आवारा तत्व एवं फरार अपराधियों नशे के कारोबारियों के धरपकड़ में जुटी कोतवाली पुलिस को मंगलवार सुबह एक और सफलता मिली है ऑटो टेंपो चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमित प्रजापति को सोनभद्र शक्तिनगर से पकड़ा गया अमित के खोजबीन में पुलिस को महीनो मशक्कत करनी पड़ी ।
उधर गांजा तस्करी में जुटे नौगढ़ निवासी मोहन लाल वैश्य के ठीहे पर कार्रवाई की गयी कारोबारी को गिरफ्त में लेते हुए 4 हजार 200 कीमती 350 ग्राम गांजा बरामद कर एनडीपीएस कि धारा 8/20 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर चालान किया गया है ।
टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मुकेश जारी किया रामजी शर्मा प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी डी एन सिंह दीपनारायण आरक्षक महेश पटेल पंकज सिंह भारत पचाया शामिल रहे।