१२ वर्षों से फरार दो स्थायी वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। १२ वर्षों से फरार दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुयी है। कोतवाली थाना प्रभारी बैढन अरुण पांडे द्वारा वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की सुनील कुमार पिता पुल्लू बिंद निवासी पिपरिया थाना कछवा जिला मिर्जापुर जिनके खिलाफ थाना बैढ़न के अपराध क्रमांक 299/ 08 धारा 304 ए भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था एवं पारसनाथ सिंह पिता सूदन सिंह निवासी कैमोर थाना सोनान बिहार के खिलाफ थाना बैढन के अपराध क्रमांक 326/ 09 धारा 379 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जिस पर कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे द्वारा एक टीम स्थाई वारंटियो को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया , स्थाई वारंटीयों को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाई में- निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ,उपनिरीक्षक- आदित्य करदाते, प्रधान आरक्षक- अरविंद द्विवेदी ,आरक्षक -पंकज सिंह जितेंद्र सेंगर, राहुल सिंह ,प्रवीण सिंह, श्यामसुंदर वैस, मनीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।