यातायात पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते दो टे्रक्टर किये जप्त


काल चिंतन संवाददाता
वैढन,सिंगरौली। मंगलवार को अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये यातायात पुलिस के सूबेदार अजय प्रताप सिंह द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान खुटार में दो सोनालिका ट्रैक्टर एमपी ६६ ए ३२७१ एवं एमपी ६६ ए ३२३४ को रोक कर चेक करने पर ट्रैक्टर की ट्राली में बालू लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसका चालक अरविन्द कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा उम्र २० वर्ष सा. अमिलवान थाना माडा एवं सतीलष कुमार साह पिता राम सजीवन साह उम्र २४ वर्ष सा अमिलवान थाना माडा जिला सिंगरौली का चला रहा था, जिससे बालू की रायल्टी एवं वाहन के कागजात चाहे गये जो चालक बालू की रायल्टी एवं वाहन का दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया जो आरोपी चालक का कृत्य एमवी एक्ट एवं मप्र गौण खनिज अधिनियम १९९६ का अपराध पाये जाने से मौके पर आरोपी चालक से समक्ष गवाहानों के मोटर चेकिंग पंचनामा, जप्ती पत्रक तैयार कर उक्त वाहन जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ थाना यातायात परिसर में खड़ा कराया गया, एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर निराकरण हेतु खनिज विभाग को सौंपा गया। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी निरी. आर एन आर्मो, सउनि सुखदायक रावत, सउनि वीएन वर्मा,  आर विनय सिंह, चालक विनोद का सराहनीय योगदान रहा साथ ही अवैध परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।