विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चो ने दिखाये अपने कौशल


कलेक्टर ने दिव्यांगो का हौशला बढ़ाया कहा अपने प्रतिभा के दम पर छू सकते है आसमान दिव्यांगता नही बनेगी बाधा



काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न, सिंगरौली।  विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राजमाता चून कुमारी स्टेडियम बैढ़न में सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से जिले में संचालित दिव्यांग मूक बधिर, अस्ति बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक मंद दिव्यांग बच्चो की खेल कूद  प्रतियोगिता सहित सास्कृतिक कार्यक्रमो का भंव्य आयोजन किया गया। जिसमे जिले में संचालित नव प्रवाह समिति, आशा किरण मूक बधिर विद्यालय, गोपद बिकलांग संस्था, जय मॉ कालिका , मानव स्पंदन आर्दश बिकलांग सेवा संघ,देव व्रत ग्राम विकास समित शासकीय शाला सहित अन्य विद्यालयो से दिव्यांग छात्रो के द्वारा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूहो को मंत्रमुग्ध किया गया।
       कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर पालिक निगम  महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर कार्यक्रम को मूर्त दिया गया। वही कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमो  खेल कूद प्रतियोगिता में उतकृष्टि प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चो को अपने कर कमलो द्वारा मेडल पहनाकर संम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित दिव्यांग बच्चो का हौशला बड़ाते हुयें कहा कि आप अपने प्रतिभ के दम पर आसमान छू सकते है दिव्यांगता किसी भी प्रकार की बाधा नही बनेगी। आप सब के लिए प्रदेश सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाये संचालित की जा रही है। जिससे आप का समुचित विकास हो सके। तथा आप अपने पैरो में खड़े होकर देश सेवा में योगदान दे सके। साथ ही कलेक्टर के द्वारा मौके पर ही सभी विद्यालयो के आये हुयें छात्रो को ठंड से बचाव हेतु उनी कपड़े उपलंब्ध कराने का निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को दिया गया।  वही कार्यक्रम के दौरान जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 33 दिव्यांगो को मेडिल प्रमाण पत्र तथा 60 दिव्यांग का यूडीआईडी बनाने हेतु आवेदन लिया गया।
     दिव्यांग बच्चो के द्वारा कार्यक्रम के दौरान बैसाखी दौड़ 100 मीटर, जलेबी दौड़, लेमन स्पून दौड़ मटका फोड़ आदि खेल कूद कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को अपने कौशल से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर संघप्रिय,कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय प्रभारी रवि मालवीय जिनके देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा डीपीसी आर.के दुबे, संजय श्रीवास्तव परियोजना समन्वयक, विप्रधर द्विवेदी , शैलेश मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, अंकिता  सहित विभिन्न विद्यालयो के व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।