विरोध / अरुंधती रॉय ने कहा- एनपीआर के जरिए एनआरसी के लिए डाटा जुटा रही सरकार


नई दिल्ली. लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती रॉय ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर बुधवार को आपत्ति जताई। रॉय ने कहा- एनपीआर के तहत सरकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के लिए डाटा जुटा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर देश से झूठ बोल रहे हैं। दरअसल, रॉय दिल्ली के रामलीला मैदान में एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध में शामिल हुई थी।


रॉय ने देश के सभी लोगों से एनपीआर और एनआरसी का विरोध करने की अपील की। दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए विरोध में रॉय ने कहा- एनआरसी से देश के मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। देश की विपक्षी पार्टियों को इसका विरोध करना चाहिए।


गृह मंत्री एनपीआर पर देश को गुमराह कर रहे: ओवैसी


एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एनपीआर पर देश को गुमराह कर रहे हैं। एनपीआर और एनआरसी में कोई अंतर नहीं है। देश की सभी विपक्षी पार्टियों को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए।