विराट ने एकसाथ बनाये कई रिकार्ड 


युवराज को पीछे छोड़ा 
मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने के दौरान कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। विराट ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्‍के लगाए और इसी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का 12 साल पुराना सबसे अधिक छक्‍‍‍‍‍‍कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। अपनी इस पारी के साथ ही विराट ने भारतीय धरती पर टी20 में एक हजार रन पूरा करने के साथ ही एक टी20 सीरीज में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने और टी20 में सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ विराट ने घरेलू जमीन पर 1000 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 रन पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली को 1000 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 रन पूरा करने के लिए केवल 6 रन चाहिये थे जो उन्होंने मैदान में उतरने ही बना लिए। न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कोलिन मनरो ने इससे पहले टी20 में यह कारनाम किया है।गप्टिल ने 1430 और मनरो ने 1000 रन बनाए हैं। 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में विराट ने भारत की ओर से किसी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली ने इस सीरीज में कुल 13 छक्‍के लगाए। इससे पहले युवराज ने 2007 टी20 विश्व के दौरान 12 छक्‍के लगाये थे। कोहली ने 3 पारियों में 13 छक्‍के लगाए तो युवराज ने 5 पारियों में 12 छक्‍के लगाए थे। मुंबई टी20 में विराट ने 7 छक्के लगाए थे जबकि हैदराबाद में उन्‍होंने 6 छक्‍के लगाए थे। मुंबई टी20 में 70 रन की पारी के साथ ही विराट फिर से अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।