वीरेन्द्र गोयल के पुन: जिलाध्यक्ष बनने पर मोरवा से वैढ़न तक निकाली गयी विजय यात्रा


भाजपाइयों ने मनाया जश्न,सभी मंडल समेत भाजपा के आला नेता रहे शामिल ,जगह जगह लोगों ने किया भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं का उमड़ा दिखा सैलाब
सिंगरौली। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के बीते 6 माह के कार्यकाल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा उनपर भरोसा जताते हुए पुन: सिंगरौली जिले की कमान सौंपी गई है। इसे लेकर भाजपाइयों में खुशी की लहर दिख रही है। वीरेंद्र गोयल के जिलाध्यक्ष बनने पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों द्वारा मोरवा से बैढ़न तक विजय जुलूस निकाला गया, जहां जिलेभर से सैकड़ों की तादात में भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम बुधवार सुबह सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के साथ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने औडी स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। जिसके उपरांत वह सिंगरौली बस स्टैंड समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचे। जहां जिलेभर से आए  कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने  माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।  जिसके बाद मोटरसाइकिल व कारों के काफिले के साथ उनका विजय जुलूस मंदिर प्रांगण से शुरू होकर यूबीआई रोड, विधायक निवास होता हुआ भाजपा जिला कार्यालय बैढन के लिए निकला। इस दौरान  कार्यकर्ताओं द्वारा बैंड बाजे की धुन पर नाच गाकर कर एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। रैली में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, पूर्व सिंगरौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी समेत जिले के अन्य मंडल अध्यक्ष, वार्ड पार्षद, संयोजक समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी जनता रैली में उपस्थित रहे।