वनाधिकार पट्टो के अमान्य दवो को शीघ्र ही वन मित्र पोर्टल में दर्ज करे:कलेक्टर  


 सभी निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण: केवीएस चौधरी    



काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  वन मित्र पोर्टल में वनाधिकार पट्टे के अमान्य दावो को निर्धारित किये गये समय सीमा पर अपलोड करे। सभी उपखण्ड अधिकारियो सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रति दिवस पोर्टल पर दर्ज दावो का अवलोकन करते रहे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।
      कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि आरसीएमएस पोर्टल के साथ साथ बेव जीआईएस पोर्टल में हल्कावार नक्शा तरमीम के प्रगति की जानकारी विगत दस दिवस की सभी उपखण्ड अधिकारी दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने तीनो जनपदो में विभिन्न स्थलो पर खेल मैदान के लिए स्थल चयन कर स्टीमेंट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। तथा आगनवाड़ी भवनो, पीडीएस की दुकानो, गौशाला निर्माण के कार्यो के प्रगति की जनकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि संबंधित विभाग कार्यो की सत्त निगरानी करे। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये। 
  कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले यूरिया खाद भण्डारण की स्थिति के साथ साथ धान उर्पजन केन्द्रो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि यूरिया खाद का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में रहे किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी सत्त निगरानी बनाये रखे। वही बैठक के दौरान पात्रता पंर्ची के भौतिक सत्यापन तथा नया सवेरा संबंल योजना के हितग्राहियो का भौतिक सत्यापन समय सीमा करने का निद३ेर्श दिया गया।      कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को यह भी निर्देश दिया कि जिले कीं 145 हाईस्कूलो में समय समय में पठन पाठन करने हेतु सभी  अधिकारियो को पूर्व में विद्यालयो का आवंटन किया गया है आप सब अपना समय निकालकर विद्यालयो में जरूर पहुचे। तथा यह देखे कि हाईस्कूल के विद्यार्थियो को निर्धारित किये गये सीड्यूल के अनुसार विषयवार पड़ाया जा रहा है कि नही। साथ ही छात्रो की उपस्थिति भी अनिवार्य रूप से चेक करे। छात्रो की कम उपस्थिति पाये जाने पर तत्काल इसकी जानकारी से अवगत कराये।
      कलेक्टर ने फसल कटाई की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिया कि फसल कटाई लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पोर्टल में अपलोड करे। उन्होने ने स्थानीय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्धारित समय में मतदाता सूची का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन जनसुनवाई के साथ साथ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमो में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण सहित 500 दिवस तथा 100 दिवस के उपर लंबित शिकायतो के निराकरण की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियो को एक संप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्ण शिकायतो का निराकरण करने का निर्देश दिया।      बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, एसडीएम ऋषि पवार, रवि मालवीय, जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेंय जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, डीपीसी आरके दुबे, खनिज अधिकारी एके राय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।