वार्ड क्रमांक 9 मे चल रहे निर्माण कार्यो का महापौर ने किया औचक निरीक्षण


गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही कराने पर सबंधित संविदाकार को महापौर ने लगाई फटकार
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 9 मे चल रहे पीसीसी नाली निर्माण कार्य एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर मौके पर संविदाकार सहित संबंधित अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये गये कि कार्य को तत्काल रोका जाये। एवं इस कार्य का विधिवत गुणवत्ता की जॉच कर संबंधित सहायक यंत्री रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इस दौरान मेयर इंन काउसिल की सदस्य रूपा झा, समाजसेवी प्रवीण तिवारी, नगर निगम के उपययंत्री अभय राज सिंह आदि उपस्थित रहे।