तुर्की से आए प्याज का वजन 875 ग्राम, बाजार में सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग


हरदा. हरदा में इन दिनों तुर्की से बड़े आकार का प्याज आ रहा है। एक प्याज का वजन 875 ग्राम तक है। इसकी कीमत 87 रुपए 50 पैसे है। शनिवार को लाेगों ने इस प्याज के साथ सेल्फी भी ली।


सादिक खान ने बताया कि बीते दिनों उन्होंंने इंदौर से करीब 5 क्विंटल प्याज खरीदा था। इसमें ज्यादातर प्याज का औसत वजन 250 ग्राम से 850 ग्राम तक का है। यह प्याज अभी 80 से 100 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। उन्होंने बताया कि अभी प्याज का टोटा है। इस कारण इंदौर की मंडी में तुर्की से प्याज निर्यात किया जा रहा है।